yuvasangthan sthapna divas 2018

युवा संगठन मध्य भारत का स्थापना दिवस 2018 दिनांक 16 अगस्त 2018 को संपन्न हुआ

  • My Admin
  • 16-08-2018

युवा संगठन मध्य भारत का स्थापना दिवस 2018 दिनांक 16 अगस्त 2018 को संपन्न हुआ

हींकार गिरी इंदौर में दिनांक 16 अगस्त 2018 को अखिल भारतीय नया गुजराती लोहार समाज युवा संगठन मध्य प्रदेश का छठवा स्थापना दिवस संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने विचार व्यक्त किए।

स्थापना दिवस में सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर पर पुष्पमाला और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

गीत गान के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और आये हुए कार्यकर्ताओ ने बारी बारी से आकर अपना परिचय दिया और अपने विचार व्यक्त किये सभी कार्यकर्ताओं का फूल भेंट और तिलक लगाकर स्वागत युवा संगठन इंदौर द्वारा किया गया। हमारे देश के वीर सपूत सिपाही का सम्मान किया गया युवा संगठन के कार्यकर्ता श्री सतीश जी चौहान, पुलिस विभाग से सेवा देने वाले महामंत्री श्री संजय जी पंवार का सम्मान किया गया सभी जिला अध्यक्ष को पुरुस्कार दिया गया ओर सभी युवा संगठन के दायित्ववान कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। श्री विकास लोहार बडौद को युवा संगठन प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया

प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर जी लोहार धार ने आगामी आयोजन के बारे में बताया और युवा सन्गठन की उपलब्धि बताई और कार्यकर्ताओं को कंधा से कंधा मिलाकर चलकर समाज उत्थान में कार्य करने हेतु कहा

कार्यक्रम में इंदौर जिला मुख्य समिति के अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण जी चौहान , युवा संगठन इंदौर अध्यक्ष श्री राजाराम जी गेहलोत और युवा संगठन संगठन मंत्री श्री धनराज जी लोहार लालघाटी प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर जी लोहार संरक्षक श्री जगदीश जी बूढ़ा ओर मुख्य अतिथि श्री अनिल जी चौहान तकरवाद आदि ने उपस्थित युवाओं को मार्गदर्शित किया।

युवा संगठन इंदौर द्वारा आभार ओर धन्यवाद प्रेषित किया गया
कार्यक्रम की पूर्ण व्यवस्था इंदौर युवा संगठन के द्वारा की गयी
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री संजय जी पंवार धार द्वारा किया गया
रिपोर्टिंग :- युवा संगठन मप्र